देवबंद: पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री शशिबाला पुंडीर व पूर्व सभासद सिकंदर अली ने मंडी समिति पहुंचकर सोमवर को अचानक यहां दुकानों मे लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए पीड़ित आढ़तियों से मुलाक़ात की।
इस दौरान शशिबाला पुंडीर ने मंडी समिति सचिव संजय सिंह से मिलकर पीड़ित व्यापारियों की हुई क्षति हुई के लिए मदद करने के लिए कहा, मंडी समिति सचिव संजय सिंह ने पीड़ितों की हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।
इसके बाद नगर देवबन्द मे शायर अब्दुल्ला राही का बारिश में मकान गिर जाने से उन्हें चोट आने पर उनके घर पहुंच पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर व पूर्व सभासद सिकन्दर अली ने शायर अब्दुल्ला राही का हालचाल जाना। इस अवसर पर छोटा प्रधान,नरेंद्र रावत भी साथ रहे।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments