शेख-उल-हदीस मुफ्ती शौकत गोरखपुरी का दिल का दौरा पड़ने से अचानक इंतकाल, उलेमा में दौड़ी शोक की लहर।

शेख-उल-हदीस मुफ्ती शौकत गोरखपुरी का दिल का दौरा पड़ने से अचानक इंतकाल, उलेमा में दौड़ी शोक की लहर।
देवबंद: जामिया-तुल-कुदसियात देवबंद के शेख-उल-हदीस और प्रसिद्ध आलिम ए दीन मौलाना मुफ्ती मोहम्मद शौकत गोरखपुरी कासमी का 70 वर्ष की आयु में अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उनके इंतकाल की खबर से शिक्षा जगत में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मुफ्ती शौकत गोरखपुरी रविवार के मुज़फरनगर के गांव टनढेरा के एक मदरसे के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे, जहां मौलाना को अचानक दिल का दौरा पड़ा, फौरन उन्हें मुजफ्फरनगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनका इंतकाल हो चुका था, उनके इंतकाल की खबर से शिक्षा जगत और उलेमा में गम की लहर दौड़ गई।

बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोगों एवं उलेमा ने उनके आवास मोहल्ला अब्दुल हक (टपरी) पहुंच कर दुख का इजहार किया। मदरसा जामिया तुल कुदसियात के मोहतमिम कारी मोहम्मद आमिर उस्मानी ने बताया कि मुफ्ती शौकत कासमी पिछले 17 सालों से मदरसे में शेख उल हदीस के पद पर सेवाएं दे रहे थे उनका इंतकाल मदरसे के लिए बड़ा नुकसान है।
उनकी नमाज ए जनाजा दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने अदा कराई और आबिदी कब्रिस्तान में सुपूर्द ए खाक किया गया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश