अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों और सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान, डीएम ने निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत।

अतिक्रमणकारियों पर फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों और सड़क पर खड़े वाहनों के काटे चालान, डीएम ने निरीक्षण कर दी सख्त हिदायत।
देवबंद: शासन के आदेश अनुसार नगर में अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन का बुलडोजर लगातार चल रहा है।
गुरुवार को एसपी देहात सूरज राय और एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में मंगलौर रोड, मंगलौर बस स्टेंड, सांपला रोड तिराहा, डाक बंगला चौक तक अतिक्रमण हटाया गया और अतिक्रमणकारियों पर जमकर प्रशासन का बुलडोजर चला, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान अधिकारियों ने यूनियन तिराहे और ब्लॉक चौराहे व सांपला रोड पर खड़े वाहनों के चालान किए, साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों पर भी जुर्माना लगाया, साथ ही अफसरों डग्गामार वाहनों के सवामियों को भी चेतावनी दी की अगर सड़कों पर वाहन खड़े किए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने भी पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए प्रशासन को हिदायत दी कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान एसपी देहात सूरज राय, एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद, ईओ धीरेन्द्र राय, स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चौधरी, निर्माण लिपिक सुंदर लाल, सहायक बाबू मोहमद सुफ़यान सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
गौरतलब है कि नगर में पिछले चार दिनों से लगातार अतिक्रमणकार्यों और प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण अतिक्रमण करने वालों में अफरा तफरी मची हुई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश