योगी सरकार के बजट पर बोले सांसद हाजी फजलुर्रहमान, किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा निकला झूठा, महंगाई और बेरोज़गारी से नहीं मिली राहत, बजट जनता को गुमराह करने वाला।

योगी सरकार के बजट पर बोले सांसद हाजी फजलुर्रहमान, किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा निकला झूठा, महंगाई और बेरोज़गारी से नहीं मिली राहत, बजट जनता को गुमराह करने वाला।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के बजट को झूठ और गुमराह करने वाला बताते हुए कहा कि इस बजट से आम आदमी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे प्रदेश की जनता से किए गए थे उन्हें पूरा करने के लिए बजट में की प्रावधान नहीं किया गया। 

सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन बजट में इसकी घोषणा न करना प्रदेश के किसानों के साथ धोखा है। आज प्रदेश का किसान परेशान है, लेकिन किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने क्या किया उस पर कोई बात नहीं हुई। किसान कल्याण के पिछले अधूरे आंकड़ों को एक बार शामिल कर झूठे सपने दिखाने का काम किया गया है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि प्रदेश में कितने लोगों को रोज़गार दिया गया, महंगाई कम करने के लिए क्या योजना बनाई गई बजट में योगी सरकार ने इसकी कोई घोषणा नहीं की। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि प्रदेश की जनता पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करों में राहत की मांग कर रही थी लेकिन कोई राहत नहीं दी गई। सरकार को चाहिए कि वह पेट्रोल डीज़ल पर वैट कर प्रदेश की जनता को राहत दे। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि ये बजट शिक्षकों, दलितों, पिछड़ों अति पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के साथ ही कामगार वर्ग के हित में न होकर केवल झूठी घोषणाओं का बोलबाला है। योगी सरकार के इस बजट से प्रदेश की जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन इस बजट से प्रदेश की जनता को निराशा हुई है और वो एक बार फिर ठगी गयी है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश