कंप्यूटर सेंटर पर छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्र न देने और छात्रवृत्ति हड़प का आरोप, पीड़ितों ने अधिकारियों से मिलकर लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: नगर के एक कंप्यूटर सेंटर द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्र रोकने और छात्रवृत्ति ना देने का मामला प्रकाश में आया है, संस्था के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों को लिखित शिकायत देते हुए उनके प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की है। अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गुरुवार को नगर के एक कंप्यूटर सेंटर से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं ने सेंटर पर प्रमाण पत्र जारी ना करने तथा छात्रवृत्ति ना देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौंपा।
दर्जनों छात्र-छात्राएं उप जिलाधिकारी दीपक कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी से मिले। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्होंने हाइवे स्थित एक कंप्यूटर सेंटर से CSSD, ADM, CR T आदि कोर्स किये हैं।
छात्र छात्राओं ने संचालकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि सेंटर संचालकों द्वारा उन्हें कोर्स पूरा करने पर 2000 रू० प्रतिमाह छात्रवृत्ति देने की बात कही गई थी। साथ परीक्षा कराये जाने व सर्टिफिकेट देने की भी बात सेंटर के संचालकों ने कही थी। छात्र छात्राओं ने बताया की 9 महीने पहले उनका कोर्स पूरा हो चुका है लेकिन उन्हें आज तक ना सर्टिफिकेट जारी हुआ और ना ही 2000 रु० प्रति माह की छात्रवृत्ति मिल पाई।
इस दौरान सभी छात्र छात्राओं ने दोनों अधिकारियों से उक्त कंप्यूटर सेंटर के संचालकों से छात्रवृत्ति तथा सर्टिफिकेट दिलाए जाने की मांग भी की है। शिकायत करने वालों में दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे।
एसडीएम दीपक कुमार और सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की शिकायत पर कंप्यूटर सेंटर के संचालक की जांच कराई जाएगी। छात्र-छात्राओं उनका अधिकार दिलाया जाएगा यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments