भाजपा नेता द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे ईट भट्टे को प्रशासन ने किया सील, कार्रवाई के लिए जांच आरंभ।
देवबंद: भाजपा नेता और ग्राम प्रधान पति द्वारा अवैध रूप से चलाए जा रहे ईट भट्टे को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है और भट्टा स्वामी से वसूली के साथ जुर्माने की कार्रवाई के लिए जांच शुरु कर दी है।
रविवार को एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा व तहसील टीम ने कोतवाली के गांव मानकी पहुंचकर खुद को भाजपा नेता बताने वाले ग्राम प्रधान पति के अवैध रूप से चल रहे ईट भट्टे को सील कर दिया।
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि यह भट्टा पूरी तरीके से अवैध रूप से चल रहा था जिसका किसी भी तरह का कोई कागज या दस्तावेज भट्टा स्वामी नहीं दिखा सका है।
बताया कि इन के पास पोलूशन विभाग की रिपोर्ट तक नहीं है, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि भट्टा स्वामी को सभी दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया गया है अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो जब से भट्टा लगाया गया है उस समय से प्रदूषण, रॉयल्टी और जीएसटी आदि की वसूली के साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि पूरे मामले की जांच करने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments