जानिए देवबंद में ईदगाह और मस्जिदों में किस-किस समय पर होगी ईद की नमाज़ और क्या है सरकार की गाइडलाइन।

जानिए देवबंद में ईदगाह और मस्जिदों में किस-किस समय पर होगी ईद की नमाज़ और क्या है सरकार की गाइडलाइन।
देवबंद: ईद उल फितर को लेकर नगर में चारों तरफ खुशी का माहौल है, जहां बाजारों में जबरदस्त हलचल है वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों इबादतों में लगे हुए हैं और इस बार दो साल बाद ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो सालों से ईदगाह में ईद की नमाज नहीं हुई थी और लोगों ने अपने मुहल्ले की मस्जिदों वह अपने घरों में ही ईद और की नमाज अदा की थी, लेकिन इस बार ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर बड़े पैमाने पर सफाई व्यवस्था की गई है और ईद की नमाज को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं, वहीं प्रशासन की ओर से सड़कों पर नमाज न पढ़ने व लाउडस्पीकर का प्रयोग निर्धारित मानकों के अनुसार ही करने का आदेश दिया गया है।
देवबंद में किस किस समय होगी ईद की नमाज।
ईदगाह देवबंद 7:30 बजे
दारुल उलूम देवबंद की मस्जिद ए रशीद 6:30 बजे
मर्कजी जामा मस्जिद 7:45 बजे
दारुल उलूम वक्फ देवबंद की अतीबुल मसाजिद 8:00 बजे
दारूल उलूम ज़करिया स्टेट हाईवे देवबंद 8:00 बजे
पुरानी जामा मस्जिद पठानपुरा 8:30
मुगलों वाली मस्जिद रेती चौक 6:15
मस्जिद घासमंडी भायला रोड 7:30 बजे
मदरसा असगरया भायला रोड 8:00 बजे
मस्जिद किला निकट कोतवाली 8:00 बजे
मस्जिद अज़ीज़ मुलातानियान 8:00 बजे

समीर चौधरी

Post a Comment

0 Comments

देश