उधार के पैसे मांगने पर हुए विवाद में दो लोगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: उधार के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में शहजाद नामी युवक ने बताया कि वह कासिमपुरा रोड पर स्थित अल्लामा रफीक कॉलोनी का निवासी है और वह गुरुवार की रात्रि करीब 8:30 बजे कासिमपुरा रोड पर स्थित कासमी कॉलोनी में एक क्लीनिक से दवाई लेने गया था, इसी दौरान वहां पहुंचे दो युवकों जिन पर प्रार्थी के ₹45000 हैं, जब मेने उन्हे देख कर उनसे अपने रुपए मांगे तो दोनों लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
आसपास मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
0 Comments