देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार, लूट की नकदी के साथ चोरी की दो बाइक बरामद।

देवबंद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार, लूट की नकदी के साथ चोरी की दो बाइक बरामद।
देवबंद: पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अस्लेह के साथ लूट की हजारों रुपए की नकदी और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

देवबंद पुलिस ने गुरुवार की रात्रि कासिमपुरा फाटक के निकट से मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असला लूट की ₹47500 की नकद रकम और चोरी की दो बाइक बरामद की है।
थाना प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद शातिर वारंटी बदमाशों सलीम पुत्र इसरार (21 वर्ष) नि० खेड़ी खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार हाल निवासी सलीम का मकान रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, मौ० आसिफ पुत्र मौ० यूसुफ (19 वर्ष) निवासी रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, यशपाल पुत्र राजकुमार शर्मा (27 वर्ष) नि० रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान ग्राम कासिमपुर फाटक निकट शमशान घाट गिरफ्तार से किया गया। जिनके कब्जे से नाजायज अस्लाह 2 तमंचे 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, व लूटी गयी धनराशि कुल 47500/- रु० व कागजात तथा चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद की गयी। जिनके नंबर मोटर साईकिल पल्सर रंग काला नं० UK 08 AW 0180 व एक अदद मो0सा0 स्पलैण्डर नं० UP11AF1786 है।

आरोपियों के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु०अ०सं०-328/22 धारा 307 भा.द.वि ( पुलिस मुठभेड़) बनाम सलीम, मौ० आसिफ, यशपाल, मु०अ०स०-329/22 धारा 420/467/468/471/465/411/413 भा.द.वि बनाम सलीम, मौ० आसिफ, यशपाल, मु0अ0सं0- 330/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सलीम, मु0अ0सं0-331/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मौ० आसिफ, मु0अ0सं0- 332/22 धारा 3125 आर्म्स एक्ट बनाम यशपाल के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
बरामदगी करने वाली टीम में प्रभाकर कैन्तुरा प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक सिराजुद्दीन, उ0नि0 ललित तोमर, उ0नि0 सुनील कुमार, उ0नि0 नरेन्द्र सिंह, है0 कां० संदीप भाटी, है0कां0, राहुल त्यागी, कां0 जयप्रकाश, कां0 सचिन कुमार कां0 मोहित कुमार, का0 अमित कुमार थाना देवबन्द शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश