जमीयत सम्मेलन में मौलाना महमूद मदनी ने सरकार और आरएसएस पर इशारों में बोला हमला, नफरत का बाजार सजाने वाले देश के असल दुश्मन, हम नफ़रत का जवाब मोहब्बत से देने वाले लोग।

जमीयत सम्मेलन में मौलाना महमूद मदनी ने सरकार और आरएसएस पर इशारों में बोला हमला, नफरत का बाजार सजाने वाले देश के असल दुश्मन, हम नफ़रत का जवाब मोहब्बत से देने वाले लोग।
देवबंद: जमीअत उलमा हिंद के दो दिवसीय कार्यक्रम में जमीयत उलमा ए हिंद के प्रमुख और पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि हमें मायूस होने की जरूरत नहीं है, देश हमारा है और हमारे बुजुर्गों ने इस देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई है। देश में नफरत का कारोबार करने वालों की दुकानें ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है, उन्होंने कहा कि सरकारें आने-जाने वाली चीज है, लेकिन देश को जोड़ने वाले और मजबूत करने वाले ही इस देश की ताकत है।
देवबंद के ईदगाह मैदान में आयोजित सम्मेलन के पहले चरण का अध्यक्षय भाषण देते हुए मौलाना महमूद मदनी ने इशारों इशारों में सरकार और आरएसएस पर निशाना साधते हुए हमला बोला, कहा अखंड भारत की बात करने वाले वर्ग विषेश को निशाना बना रहे।
उन्होंने कहा कि हमें सबसे ज्यादा प्यार इस देश की शांति से है, सभी लोग राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र मजबूत करने की बात करते हैं लेकिन नफरत के टोले पर खामोश रहते हैं।
उन्होंने कहा कि नफरत की दुकान खोलने वाले और नफरत का बाजार सजाने वाले लोग देश के दुश्मन हैं, नफरत का जवाब कभी नफरत नहीं हो सकता, हम नफरत का जवाब मुहब्बत से देने वाले लोग है। देश में फैल रही नफरत को मोहब्बत से तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों की संख्या बहुत कम है लेकिन इस समय वह बढ़ रही है। हम भी नफरत का जवाब नफरत से दे सकते हैं लेकिन देश का मुसलमान कभी ऐसा नहीं करेगा ना कभी ऐसा किया है और ना कभी ऐसा करेंगे।
उन्होंने आरएसएस पर इशारों इशारों में हमला बोला और कहा कि देश की अखंडता और अखंड भारत बनाने की बात करने वालों ने आज देश के मुसलमानों का रास्ते पर चलना मुश्किल कर दिया है, यह किस अखंडता और अखंड भारत की बात करते हैं?
उन्होंने कहा कि नफरती लोग देश के साथ दुश्मनी कर रहे हैं और देश के अमन शांति यहां की गंगा जमुनी तहजीब और एकता अखंडता को तबाह बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस देश को आबाद करने वाले हैं, जमीअत उलमा हिंद देश को आबाद करने वाला देश का सबसे पुराना संगठन है।
उन्होंने कहा कि बोलने से ज्यादा काम करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम धार्मिक स्थलों और इबादतगाहों के लिए प्रस्ताव लाएंगे और प्रस्ताव लाकर बात रखेंगे और फिर पीछे नहीं हटेंगे।
देश को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए एक नए जूनून और नए खून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम वह नहीं करेंगे जो वह चाहते हैं लेकिन हम वह करेंगे जिस की जिस समय ज़रूरत होगी, हम अपनी प्लानिंग से चलेंगे, आपके की प्लानिंग पर नहीं चलेंगे।
उन्होंने इशारे ही इशारे में सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सत्ता हमेशा रहने वाले नहीं हैं, आज आप भले ही सत्ता में हैं लेकिन आज भी देश से मोहब्बत करने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है।
मौलाना मदनी ने मीडिया के संबंध में कहा कि मीडिया में भी मुकाबले का दौर चल रहा है और देश में नफरत की खाई बढ़ रही है, इस नफरत को खत्म करने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी सरकार की है और उससे कहीं ज्यादा मीडिया की है, हमे ये जिम्मेदारी है पहले से निभा रहे हैं और आगे भी निभाते रहेंगे, लेकिन अगर मीडिया और सरकार अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाएगी तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे।
मौलाना महमूद मदनी के करीब आधे घंटे के भाषण के बाद पहले दिन का पहला चरण समाप्त हो गया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश