देवबंद: गोवंश के सही तरीके से रख रखाव के लिए सोमवार को एसडीएम दीपक कुमार ने गुनारसा गांव में गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी फैली देख उन्होंने नाराजगी जताई और कर्मचारियों को फटकार लगाई। साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि गोवंश के रख रखाव में किसी तरह लापरवाही न बरती जाए।
सोमवार की दोपहर गुनारसा गांव स्थित गोशाला में पहुंचते ही एसडीएम दीपक कुमार ने वहां फैली गंदगी देखकर भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आईंदा लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान एसडीएम ने गोवंश के लिए चारा पानी और शैड का निरीक्षण किया। साथ ही गोवंश को गर्मी से बचाने के लिए व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। दीपक कुमार ने बताया कि गोशाला का निरीक्षण दौरान साफ सफाई, गर्मी से बचाव के लिए व्यवस्था सहित अन्य दिशा निर्देश वहां के कर्मचारियों को दिए गए हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments