एकता एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा वरिष्ठ लेखक वजाहत शाह और अब्दुल्ला उस्मानी को किया गया सम्मानित।
देवबंद: समाजिक संगठन "एकता एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर सोसाइटी देवबंद" के तत्वधान में आयोजित एक कार्येक्रम में शिक्षा और लेखन के क्षेत्र में सेवा देने वाले वरिष्ठ लेखक, अध्यापक और विचारक सय्यद वजाहत शाह, वरिष्ठ अध्यापक और लेखक अब्दुल्ला उस्मानी और युवा प्रतिभा ARP इस्लाम उर रहमान को सम्मानित किया गया।
रविवार को मोहल्ला ख्वाज बख्श में स्थित उर्दू टीचर असद सिद्दीकी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर शादाब खान ने कहा कि "सय्यद वजाहत शाह ने अध्यापन, लेखन और अध्यापक समाजसेवा के क्षेत्र में 28 अमूल्य वर्ष दिए हैं।उनके दुवारा ब्लॉक के हिन्दू-मुस्लिम 150 योग्य, कर्मठ अध्यापकों, लेखकों, शायरों, कवियों, समाजसेवियों और सेवानिवृत्त अध्यापकों का सम्मान किया जा चुका है। गत दिनों उनके दुवारा संकलित उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" का 100वां अंक ऐतिहासिक दस्तावेज़ है उनको प्रदेश और केंद्र सरकार सहित 60 के क़रीब सम्मान मिल चुके हैं जो अध्यापक समाज और देवबन्द ब्लॉक के लिए गर्व की बात है ।
उनकी 10 पुस्तकें, देश के 125 समाचार पत्र-पत्रिकाओं में उर्दू, हिंदी और अंग्रेज़ी के 1200 लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला उस्मानी गत 25 वर्षों से उर्दू के राष्ट्रीय स्तर के समाचारपत्रों-पत्रिकाओं में लेख लिखकर देवबन्द उर्दू साहित्य और शिक्षित और सभ्य अध्यापक समाज का मान बढ़ा रहे हैं। गत समय मे अपनी भाषाशैली, कार्यशैली से ARP इस्लाम उर रहमान ने अध्यापक समाज के मन मे विशेष स्थान बनाया है।
इनके अलावा फरीदी जमाल, असद सिद्दीक़ी, शाह फैसल मसूदी और नजम अहमद सिद्दीक़ी ने तीनों अध्यापकों के सहयोग, सेवा को सराहा।
संचालन समाजसेवी अंसार मसूदी और अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर शादाब खान ने की।
इस अवसर पर हकीम सलीम, नबील मसूदी, सरवर उस्मानी, मंज़ूर हसन, नईम उल ज़फ़र, फहद मसूदी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।
0 Comments