हाईवे पर दूसरे दिन भी जमकर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी।

हाईवे पर दूसरे दिन भी जमकर चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी।
देवबंद: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रशासन का बुलडोजर जमकर चला और हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
नगर को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को दूसरे दिन एसडीएम दीपक कुमार और नगरपालिका ईओ डीके रॉय के नेतृत्व में टीम ने स्टेट हाइवे स्थित ब्लाक कार्यालय के निकट, सांपला रोड आदि से अतिक्रमण हटवाया। स्थाई अतिक्रमण पर जमकर महाबली गरजा। 
एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा से अतिक्रमणमुक्त कराए गए स्थानों पर अतिक्रमण किया गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों को चेताया कि वह सड़कों पर फैलाए गए सामान को स्वयं समेट लें अन्यथा चालान की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर स्टेट हाइवे के एई आलोक कुमार, नगरपालिका के स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश