मेले में श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने और व्यवस्था बनाने के लिए बीजेपी ने नगर और मेला चेयरमैन को भेजा पत्र।

मेले में श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने और व्यवस्था बनाने के लिए बीजेपी ने नगर और मेला चेयरमैन को भेजा पत्र।
देवबंद: देवबंद के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक व धार्मिक श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने और मेले की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भाजपा जिला महामंत्री और भाजपा नगर महामंत्री में नगर पालिका परिषद और मेला चेयरमैन को पत्र भेजा है।

नगर पालिका परिषद देवबंद और मेला चेयरमैन मनोज सिंघल को भेजे गए पत्र में भाजपा के महाजिला महामंत्री विपिन भारतीय और नगर महामंत्री राममोहन सैनी ने श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं कराए जाने की मांग की है। मेला व नगर चेयरमैन को भेजे पत्र में जिला मंत्री विपिन भारतीय और नगर महामंत्री राम मोहन सैनी ने कहा कि 15 अप्रैल चौदस के दिन पूजा का मुख्य दिन है। इस दिन श्री त्रिपुर बाला सुंदरी देवी सिद्ध पीठ पर बहुत बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि चौदस के दिन, मेला परिसर में धूप से बचने के लिए शामियाने लगाये जाए और सड़क पर कालीन बिछाई जाए
डिवाइडर पर बने पोल पर पंखे लगाए जाएं तथा पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

बता दें कि मेला आगामी 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है। 15 अप्रैल पूजा का मुख्य दिन है जिसमें उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु आते हैं और मां भगवती सिद्ध पीठ पर प्रसाद चढ़ाकर पजा अर्चना करते हुए मन्नते मांगते हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश