रमजान की दसवीं शब में कुरान पाक मुकम्मल कर के देश में अमन शांति की दुआएं मांगी।

रमजान की दसवीं शब में कुरान पाक मुकम्मल कर के देश में अमन शांति की दुआएं मांगी।
देवबंद: मुकद्दस महीने रमजान की विशेष नमाज तरावीह में कुरान पाक मुकम्मल होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। दसवीं शब में विभिन्न स्थानों पर कुरान पाक मुकम्मल हुआ और सुख, समृद्धि व देश में अमन शांति की दुआएं मांगी गईं।
मोहल्ला खानकाह में उस्मानी मंजिल में हाफिज मोहम्मद ताहा ने कुरान पाक मुकम्मल कराया। 
दारुल उलूम के तंजीम-ओ-तरक्की विभाग के प्रभारी मौलाना सैयद राशिद ने कुरान और रमजान के रिश्ते को बयां करते हुए कहा कि पवित्र माह रमजान में ही कुरान पाक नाजिल हुआ था। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को कुरान की शिक्षा अवश्य दिलाने का आह्वान किया। नजम उस्मानी, नौशाद उस्मानी, अर्शी, शाहनवाज उस्मानी, साद उस्मानी, ईसा, कोकब, कमर उस्मानी, सरवर, अब्दुल्ला उस्मानी आदि मौजूद रहे। 

मोहल्ला बैरून कोटला में शाहिद कुरैशी के आवास पर तरावीह मुकम्मल हुई। इसमें हाफिज मोहम्मद इफ्तेखार ने कुरान पाक सुनाया। दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना शाह आलम ने रमजान की फजीलत और कुरान पाक की शिक्षा पर रोशनी डाली। कहा कि हमें रमजान के महीने में ज्यादा से ज्यादा कुरान पाक की तिलावत करनी चाहिए। पत्रकार आबाद अली, मोहम्मद जीशान, शहजाद अली, मोहम्मद जावेद, कामरा, अरशद, आदिल, शाहनवाज मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश