राज्यमंत्री बृजेश सिंह का सभासदों के साथ बैठक के दौरान एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान।

राज्यमंत्री बृजेश सिंह का सभासदों के साथ बैठक के दौरान एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान।
देवबंद: विधानसभा में जीत हासिल करने के बाद अब बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव को जीतने के लिए भी जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की विधान परिषद सीट भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए नवनियुक्त लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और भाजपा नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं।
रविवार को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने रेलवे रोड पर स्थित सभासद और व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज सिंघल के आवास पर नगर पालिका परिषद के सभासदों के साथ बैठक करते हुए बीजेपी की विकास नीति पर प्रकाश डालते हुए सभी से बीजेपी प्रत्याशी को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी को साथ लेकर विकास कार्य करने का काम कर रही है। उन्होंने ने कहा कि विधानसभा के बाद अब विधान परिषद में भी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी।
इस दौरान मनोज सिंघल, अजय गांधी, सरदार बालेंद्र सिंह, मोहम्मद मुस्तकीम, डॉ असलम, सैयद हारिस, दिलशाद चार्ली, शराफत मलिक, मोहम्मद शाहिद सहित 21 सभासद मौजूद रहे।

बता दें कि विधान परिषद के इस चुनाव में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के 5113 निर्वाचित प्रतिनिधि वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, महापौर, पार्षद, सभासद, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मतदान करते हैं। यहां मतदान नौ अप्रैल को और मतगणना 12 अप्रैल को होगी।
भाजपा ने लगातार तीन बार से मुजफ्फरनगर जिला पंचायत सदस्य वदना वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि समाजवादी पार्टी ने भी मुजफ्फरनगर के ही गांव जौला निवासी मो. आरिफ को प्रत्याशी बना सकती है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश