एक पत्रकार का सवाल कर सकता था शहर का माहौल खराब, डीएम-एसएसपी की सूझ बूझ से जिले में अमन शांति का माहौल बरकरार।

एक पत्रकार का सवाल कर सकता था शहर का माहौल खराब, डीएम-एसएसपी की सूझ बूझ से जिले में अमन शांति का माहौल बरकरार।
सहारनपुर: सहारनपुर की जामा मस्जिद परिसर में शांतिपूर्वक तरीके से अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई और शासन प्रशासन की गाइड लाइन पर सभी मुसलमानों ने अमल करते हुए बाजारों और सड़कों पर नमाज पढ़ने से परहेज किया लेकिन जैसे ही मुस्लिम युवक जामा मस्जिद के अंदर से नमाज पढ़कर बाहर आए तो कुछ पत्रकारों को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने युवकों पर ऐसा सवाल दाग दिए जिससे उत्तेजित हो गए। एक बार तो माहौल खराब होने की अफवाह उड़ गई थी लेकिन प्रशासन की सूझबूझ और डीएम एसएसपी की समझदारी से हालात कंट्रोल में रहे और शांति पूर्वक ढंग नमाज अदा कर के लोग अपने घरों को लौट गए और शहर में पूरी तरह शांति और अमन का अमन का माहौल बना रहा।

किसी मुसलमान नमाज़ी को कोई दिक्कत नही मगर एक महिला पत्रकार और उनके चैनल को शायद दिक्कत है इस सब से और वो मुसलमानों से सवाल करती है कि सड़क पर नमाज़ नही हो रही आपको दिक्कत नही हो रही इससे, ये भी पूछ रही है कि आज सड़को पर नमाज़ होगी या नही??
सहारनपुर की जामा मस्जिद में परिसर के अंदर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज़ होती है, किसी भी मुसलमान को कोई दिक्कत नही सभी सरकारी गाइडलाइंस का खुशी खुशी पालन करते हैं,डी एम व एसएसपी सबको मुबारकबाद देने के लिए और कानून व्यवस्था संभालने को फोर्स के साथ बाहर मौजूद हैं,किसी मुसलमान नमाज़ी को कोई दिक्कत नही मगर एक महिला पत्रकार और उनके चैनल को शायद दिक्कत है इस सब से और वो मुसलमानों से सवाल करती है कि सड़क पर नमाज़ नही हो रही आपको दिक्कत नही हो रही इससे,ये भी पूछ रही है कि आज सड़को पर नमाज़ होगी या नही??

जामा मस्जिद के इमाम ने बताई लोगो के भड़कने की असल वजह-
पत्रकारों के गलत सवालों की वजह से उत्तेजित हुवे युवक, पुलिस प्रशासन के इंतजामात की तारीफ की और डी एम एसएसपी की तारीफ़ की। इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर हंगामा हुआ, कई थानों की पुलिस के साथ डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रि‍त किया। अब मामला शांत है।
दरअसल गुरुवार शाम को सहारनपुर में जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने पत्र जारी कर ज़िलेभर के मुसलमानों से अपील की थी कि अलविदा जुमा की नमाज़ सिर्फ मस्जिद के अंदर की जाए, सड़कों व बाज़ारों में ट्रैफिक रोककर नमाज न पढ़ी जाए। मुसलमानों से अपने मुहल्ले की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज़ पढ़ने की अपील जारी की गई थी।
शुक्रवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग चौक फव्वारा स्थित प्रमुख जामा मस्जिद पर अलविदा जुमे की नमाज अदा करने पहुंचे। पुलिस-प्रशासन ने सड़क पर नमाज न पढ़ने के लिए एक दिन पूर्व ही सभी मस्जिद प्रबंधनों की कमेटियों के साथ वार्ता की थी, जिस पर अमल भी किया गया और लोगों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की।
पुलिस के मुताबिक नमाज के बाद जब कुछ युवक बाहर आए तो कुछ मीडियाकर्मियों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर नगर कोतवाली के अलावा आरएएफ और पीएसी बल भी तैनात था। पुलिस फोर्स युवकों को समझाने के प्रयास में जुटी रही।

मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हंगामा कर रहे युवकों को समझाकर मामला शांत कराया। काफी देर बाद यहां से युवक चले गए। इसके बाद एसएसपी आकाश तोमर ने बाजार में फोर्स के साथ पैदल गश्त की।
जामा मस्जिद के बाहर युवकों द्वारा हंगामा किए जाने का पता लगते ही शहर भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और आसपास के व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बन गया। शहर में अफवाह फैल गई की जामा मस्जिद के बाहर बवाल हो गया है। इसको लेकर बाजारों से लोग घरों की तरफ लौटना शुरू हो गए। वहीं, आसपास की कुछ दुकानें भी बंद हो गईं। बाद में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मामला शांत कराया।
जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना मौलवी फरीद ने कहा कि मस्जिद में सकुशल नमाज संपन्न हो गई, लेकिन नमाज के बाद कुछ मीडियाकर्मियों ने भड़काने वाले सवाल नमाज पढ़कर आए युवकों से पूछे, जिसके बाद युवकों ने हंगामा कर दिया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि युवकों को उकसाने और गलत तरह के सवाल करने वाले लोगों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए। 

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सामने आया है कि युवकों को भड़काया गया, जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों को पुलिस चिह्नित कर रही है। उन पत्रकारों को नोटिस भेजने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी। स्थिति पूरी तरह सामान्य है। पूरे जिले में अलविदा जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश