भाषण के दौरान रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, कहा "जालिमो हम तुम से डरने वाले नहीं हैं"।

भाषण के दौरान रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, कहा "जालिमो हम तुम से डरने वाले नहीं हैं"।
हैदराबाद: अलविदा जुमे की नमाज अदा करके अपने समर्थकों के बीच भाषण दे रहे हैं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
ओवैसी ने इस दौरान कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया, ये बात भी सच है कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों पर अत्याचार हुआ, उनकी दुकानें तोड़ी गईं। ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मैं कह रहा हूं कि हिम्मत मत खोना, ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है, हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं,  हम मौत से डरने वाले नहीं हैं, हम तुम्हारी हुकुमत से डरने वाले नहीं हैं,  हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे।
इस दौरान जब उन्होंने खरगोन और जहांगीरपुरी में हुई घटनाओं का जिक्र किया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हिम्मत मत खोना आप लोग, जालिमों तुम भी सुनो, मुझे इस मौत से कोई डर नहीं लगता है, हम तुम्हारे जुल्मों से भी नहीं डरने वाले हैं, तुम्हारी हुकूमत भी हमे नहीं डरा सकती है, हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे।
वैसे भाषण के दौरान कई मौकों पर ओवैसी की आंखे नम नजर आईं, वे नाराज थे, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुई कार्रवाई से भड़के हुए थे, उनकी तरफ से कई मौकों पर इन बातों का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि हम अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले हैं, हिम्मत रखने वाले हैं. उनके मुताबिक मुस्लिम समाज के पास सिर्फ ईमान वाली दौलत है, ऐसे में अल्लाह ही उनके लिए रास्ते खोलेगा, किसी को भी मायूस होने की जररूत नहीं है, उतार चढ़ाव आएंगे, लेकिन हर चुनौती का डटकर सामना किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

देश