जुमे की नमाज के दौरान अफगानिस्तान की मस्जिद में बम धमाके में 10 लोगों की मौत, 20 घायल।

जुमे की नमाज के दौरान अफगानिस्तान की मस्जिद में बम धमाके में 10 लोगों की मौत, 20 घायल।
काबुल: अफगानिस्तान में एक बार फिर मस्जिद में ब्लास्ट हुआ है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी काबुल की एक सुन्नी मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है. यहां कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है।
आजतक की खबर के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भीषण धमाका हुआ है। सुन्नी मस्जिद में हुए इस धमाके में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुन्नी मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है, इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. ये लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने आए हुए थे. इसके अलावा करीब 20 लोग बुरी तरह घायल हैं।
इससे पहले 21 अप्रैल को अफगानिस्तान में एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ था. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 65 लोग घायल हो गए थे. इस धमाके की आतंकी संगठन आईएसआईएस ने जिम्मेदारी ली थी. इस ब्लास्ट से पहले 19 अप्रैल को काबुल के पास ही एक स्कूल में धमाका हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत की खबर आई थी, वहीं दर्जन भर लोग घायल हुए थे. ये धमाका काबुल के पास अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए थे।

Post a Comment

0 Comments

देश