मुकद्दस माहे रमजान और सख्त गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरसे मोहल्ला खानकाह लोग।
देवबंद: रमजान का महीना, आसमान से बरसती आग और ऊपर से पानी की किल्लत ने रोजेदारों को दिनभर हलकान किए रखा। हालत यह हो गई कि घरों में इस्तेमाल को पानी नहीं मिला। मस्जिदों में भी लोग वुजू के लिए पानी ढ़ूंढ़ते रहे।
शनिवार को मोहल्ला खानकाह स्थित इंदिरा पार्क के समीप पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन टूट गई। पालिका जलकल विभाग सुबह से उसे ठीक करने में जुटा रहा। लेकिन देर शाम तक यह ठीक नहीं हुई। जिसके चलते भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को घरों में इस्तेमाल को पानी नहीं मिला, न ही मस्जिदों में वुजू के लिए पानी उपलब्ध हुआ। जिसके चलते रोजेदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पालिका की ओर से कहीं भी पानी से भरा टैंकर तक खड़ा नहीं कराया गया। जिससे रोजेदारों को दूर दराज लगे हैंडपंपों से पानी भरकर लाने को मजबूर होना पड़ा। पालिका जलकल विभाग के प्रभारी मो. आरिफ ने बताया कि इंदिरा पार्क के समीप किसी ने पाइप लाइन को तोड़ दिया था। जिसके चलते सुबह जेसीबी लगाकर पहले खोदाई कराई गई उसके बाद नई लाइन डाली गई है। रात्रि में किसी समय लाइन को चालू कर दिया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments