देवबंद से संदिग्ध बांग्लादेशी के पकड़े जाने के बाद बजरंग दल नेता ने उठाई मांग, दारुल उलूम परिसर में बनाया जाए एटीएस सेंटर।

देवबंद से संदिग्ध बांग्लादेशी के पकड़े जाने के बाद बजरंग दल नेता ने उठाई मांग, दारुल उलूम परिसर में बनाया जाए एटीएस सेंटर।
देवबंद: देवबंद में अवैध रूप से रहकर दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहे संदिग्ध बांग्लादेशी को एटीएस द्वारा पकड़ लिए जाने के मामले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि अनेकों बार यहां से पकड़े गए संदिग्धों का संबंध दारुल उलूम देवबंद व मदरसों से मिलता रहा है। जो कि चिंता की बात है।
शुक्रवार को जारी बयान में विकास त्यागी ने कहा कि पूर्व में बार बार आतंकियों व संदिग्धों का नाम दारुल उलूम व मदरसों से जुड़ता रहा है। जिससे यह साबित होता है कि दारुल उलूम व मदरसों का आतंकवाद से गहरा नाता है। विकास त्यागी ने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि पकड़ा गया संदिग्ध इतने लंबे समय से किसके संरक्षण में यहां रह रहा था और कौन उसे पनाह दिए था। इन सब पर जांच होनी चाहिए और ऐसे संदिग्धों को पनाह देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 
त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि देवबंद में एटीएस का सेंटर कहीं और नहीं बल्कि दारुल उलूम के परिसर में ही बनना चाहिए। उन्होंने सरकार से दारुल उलूम समेत मदरसों में सर्च आपरेशन चलाने और मदरसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश