नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में किया गया इंटर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन।

नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में किया गया इंटर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन।
देवबंद: नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 की छात्राओ केलिए विदाई समारोह (Farewell) का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्कूल के संस्थापक डॉ० नवाज़ देवबंदी द्वारा फीता काट कर कियाI इस अवसर पर कक्षा 11 की छात्राओ ने उपस्थित अतिथितियो व कक्षा 12 की छात्राओ का स्वागत गान गाकर सामूहिक रूप से स्वागत किया।

इस विदाई समारोह में छात्राओ  द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाI  जिसमें छात्राओं ने क्विज,  बिंदी गेम, बलून रेस, म्यूजिकल चेयर आदि के माध्यम से खूब इंजॉय कियाI  कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को विभिन्न खिताब से नवाजा गयाI 
इल्मा को मिस इंटेलिजेंट, अलीशा राहत को मिस गॉर्जियस, अरिबा को मिस फेयरवेल और ज़ोया अहमद को मिस एन०जी०पी०एस०  के खिताब से नवाज़ा गया।

स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया खान ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें कुछ रोचक प्रसंग सुनाए और उनका उत्साहवर्धन कियाI उन्होंने कहा कि वे इन प्रसंगों से प्रेरणा ग्रहण करते हुए अपने भावी जीवन को उज्जवल बनाएं बेटियां अपने मां-बाप का, अपने स्कूल का गुरूर होती हैI  अतः आपको उस अभिमान, उस गुरुर को अपने अंदर आत्मविश्वास बढ़ाकर बनाए रखना होगा और अपने माँ-बाप और स्कूल का नाम रोशन करना होगाI छात्राओ को आने वाले exams और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक डॉ नवाज़ देवबंदी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “बेटी हो तुम-बाप का दर्द क्या जानो”। रुखसत होने की खुशी और रुखसत होने का गम दोनों एक साथ होते हैंI  आप जहां भी जाएं ऊंचाइयों को छुएंI  आप अपनी जिंदगी में हमेशा ऊंचे खवाब देखेंI  भले ही रात छोटी हो या आपकी आंखें कितनी ही छोटी होI  सकारात्मक सोच जिंदगी की सफलता का सूत्र हैI  हमेशा नंबर एक और बेहतरीन बनने की कोशिश करें। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश