मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ़्तार।

मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ़्तार।
लखनऊ: सीतापुर जिले में मुस्लिम महिलाओं को रेप की धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी में गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने महंत को सीतापुर में अरेस्‍ट किया.बाद में बजरंग मुनि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. रात में ही उसको जज के सामने पेश किया गया, पुलिस ने अशांति फैलने की आशंका के चलते रात में जज के सामने बजरंग को पेश किया था।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने इस मामले में छह दिन बार एफआईआर दर्ज की थी. महंत की हेट स्‍पीच के वायरल वीडियो को लेकर लोगों की नाराजगी के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई थी. हेट स्पीच मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और महंत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र लिखा था।

सीतापुर पुलिस ने ट्वीट किया है जिसमें उसने बताया है कि बुधवार को उन्हें गिरफ़्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया गया था। इसके साथ ही ट्वीट में लिखा है कि ‘क़ानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख़्शा नहीं जाएगा और उसके ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी।’
बजरंग मुनि दास सीतापुर के ख़ैराबाद के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत हैं।
सीतापुर में 11 दिनों पहले उन्होंने एक धार्मिक यात्रा के दौरान एक मस्जिद के आगे भड़काऊ भाषण दिया था.इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में वो मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार करने की धमकियां दे रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनकी गिरफ़्तारी की मांग की थी. इसके बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी।।हालांकि, बाद में ऐसा भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें वो माफ़ी मांग रहे थे और कह रहे थे कि उनके बयान को ग़लत तरीक़े से पेश किया गया।

Post a Comment

0 Comments

देश