उत्तर प्रदेश में बिना अनुमति के नहीं निकाले जा सकेंगे धार्मिक जलूस, सीएम योगी के फैसले की सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने की तारीफ।

उत्तर प्रदेश में बिना अनुमति के नहीं निकाले जा सकेंगे धार्मिक जलूस, सीएम योगी के फैसले की सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने की तारीफ।
सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज के बयान धार्मिक जुलूस और शोभायात्रा बिना इजाज़त न निकाली जाए और आयोजकों से शांति व्यवस्था के लिए शपथ पत्र लिया जाए को मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम बताया। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा अगर दिल्ली पुलिस भी बिना अनुमति के जुलूस और शोभायात्रा न निकालने देती तो जहांगीरपुरी जैसी घटनाओं को रोका जा सकता था। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और धार्मिक तनाव को खत्म करने के लिए दिए गए बयान को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इसे सच्चे मन से लागू किया जाना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री द्वारा ये क़दम पहले ही उठा लिया जाता तो उत्तर प्रदेश के कईं जनपदों में धार्मिक तनाव पैदा न होता। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक उन्माद को कंट्रोल करने के लिए ऐसे ही क़दम उठाए जायेंगे। 
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि धार्मिक तनाव दूर किए बिना, शांति व्यवस्था और भाईचारे के बिना देश और प्रदेश का विकास सम्भव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अब कुछ करना चाहिए और देश में बढ़ते तनाव को खत्म करने, नफरत को घटाने और ज़ुल्म ज्यादती को रोकने के लिए आगे आकर देश को छवि को धूमिल होने से बचाना चाहिए।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश