वायरल खबरों के कारण पहले रोजे को नगर में बंद रही मीट-मांस की दुकानें, प्रशासन ने कहा नहीं दिया कोई आदेश।

वायरल खबरों के कारण पहले रोजे को नगर में बंद रही मीट-मांस की दुकानें, प्रशासन ने कहा नहीं दिया कोई आदेश।
देवबंद: नवरात्र के चलते सोशल मीडिया में चली अफवाहों के चलते रविवार को नगर क्षेत्र में मीट की दुकानें नहीं खुली। हालांकि सोशल मीडिया में शासन के आदेश बता दुकानें बंद करने की अफवाहें चलती रही। लेकिन प्रशासन ने केवल साफ-सफाई ओर मंदिरों के आसपास दुकानें बंद रखने की बात कही है।
शनिवार शाम सोशल मीडिया पर मीट की दुकानों को बंद रखने के शासन के आदेश की खबरें प्रसारित होने लगी। जिसके चलते रविवार को मांस व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। हालांकि जब लोगों ने दुकानें बंद रखने का कारण पूछा तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था ओर सब सोशल मीडिया की खबर को शासन-प्रशासन का आदेश मान अपनी दुकानें बंद रखे रहे। जिसके चलते नगर में सभी मीट की दुकानें बंद रही। हालांकि कुछएक दुकानदारों ने कहा कि उन्हें नगरपालिका की ओर से कहा गया है कि नवरात्र के दौरान अपनी दुकानें बंद रखे। 
इस बाबत एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि केवल साफ-सफाई रखने, ओर ढ़ापकर मांस की बिक्री करने ओर मंदिरों के आसपास दुकानें बंद रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से ऐसा कोई आदेश उनके पास नहीं आया है कि अगले दस दिनों तक नगर की दुकानें बंद रखी जाए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश