देवी मेला में उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के सहायता शिविर का हुआ उद्घाटन।

देवी मेला में उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के सहायता शिविर का हुआ उद्घाटन।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के सहायता शिविर का उद्घाटन नरेश प्रधान ने किया।
 इस अवसर पर नरेश प्रधान ने कहा कि जन कल्याण मंच समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर समाधान तक पहुंचाने का काम करता है।
जोगिंदर जाटव और आलोक खटीक ने कहा कि मंच सभी धर्म जाति को साथ लेकर चलने का काम कर रहा है। जनेश्वर प्रसाद ने कहा कि चौदस के दिन प्रसाद चढ़ाने आए श्रद्धालुओं को भयंकर धूप व गर्मी में शरबत पिलाने का काम किया है वह सराहनीय है।
मंच के प्रेदश अध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह ने बताया कि गरीब दबे कुचले वंचित व अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति की लड़ाई लड़ने का काम हमारा मंच करता रहेगा।अध्यक्षता राम रामकला सैनी ने की।
इस दौरान कृष्ण दत्त शर्मा, अग्रेश पवार, सुखबीर, लक्की वर्मा, बिरसिंह, राजपाल,  टिंकू जाटव, मोसिन, डॉ. रविंदर शर्मा, सुरेश राठी,डॉ. रामेश्वर, आनंद वर्मा, रेखा तलहेडी, बबली जाटव, शिव कुमार कश्यप, गुलशन पुडीर, बोबी भटनागर, प्रदीप पाल, सुशील जाटवऔर विजय बाजार आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश