देवबंद पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की पांच बाईकों के साथ दो गिरफ्तार।

देवबंद पुलिस ने किया मोटर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की पांच बाईकों के साथ दो गिरफ्तार।
देवबंद: देवबन्द पुलिस ने दो बाईक चोरो को चोरी की 5 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
 देवबंद पुलिस द्वारा सदिग्ध व्यक्तिवाछितो/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में देवबन्द क्षेत्र में हो रही मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया तथा मौके से दो चोरों को पांच साल चोरी की मोटर साइकिल के साथ मानकी मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ0सं० 192/22 धारा 379/411 भादवि० एवं मु0अ0स० 193/22 धारा 414 मा.द.वि बनाम 1 जैद पुत्र अजहर निवासी मौ० गुज्जरवाडा जीत गिरी मन्दिर के सामने कस्बा व थाना देवबन्द आमिर पुत्र रफाक्त निवासी मौ० गुज्जरवाडा जीत गिरी मन्दिर के सामने करबा व थाना देवबन्द जिला सहारनपुर का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजे गये।

बरामदगी का विवरण
1. मो०सा० सुपर स्लेण्डर सा काला बिना नम्बर प्लेट जिसका चेचिस न0 MBLJAR030H9F14053 व इंजन न० JA0SEGH9F22530,

2. मो०सा० हीरो स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्चर MBLHAR081HHK25597 बिना नम्बर प्लेट इंजन न० HA10AGHHKC4467 व चेचि न०
3. सुपर स्पलेण्डर रंग काला इंजन न0 06GACM02259 चेचिस न0 06GACC02296 बिना नम्बर प्लेट
4. मो०सा स्प्लेण्डर प्लस रंग काला इंजन न० HA10EJHF85971 व चेचिस न0 MBLHA10AMCHF72857 बिना नम्बर प्लेट
5. मो०सा० सुपर स्पलेण्डर रंग काला इंजन न0 JA0SEGJ9F33078 चेचिस न0 MBLAAR035J9F14443 रजि० न० यूपी 11 बीआर

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
 निरीक्षक प्रभाकर केन्तुरा, ललित तोमर, अनुज कुमार, मतीन, भगत कुमार और राहुल कुमार थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर शमिल रहे।


समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश