पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी के साले का मुंबई से दिल्ली आते हुए फ्लाइट में निधन, नगर में दौड़ी शोक की लहर।
देवबंद: जमीअत उलमा ए हिंद के प्रमुख और पूर्व सांसद मौलाना सैयद महमूद मदनी के साले व दारुल उलूम देवबंद के पूर्व प्रचारक मशहूर आलिम ए दीन मरहूम मौलाना सैयद इरशाद के बड़े बेटे मौलाना अहमद इरशाद का मुंबई से दिल्ली आते हुए फ्लाइट में अचानक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
अहमद इरशाद पिछले काफी समय से मुंबई में ही रहते थे, मंगलवार को वह बीमारी के चलते अपने बेटे के साथ मुंबई से दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए फ्लाइट द्वारा आ रहे थे। बताया जाता है कि अहमद इरशाद (60) का अचानक फ्लाइट में ही निधन हो गया, उनके निधन पर नगर के गणमान्य लोगों और उलेमा ने मोहल्ला महल-दीवान स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गहरा दुख प्रकट।
मौलाना अहमद इरशाद के इंतकाल पर जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी, पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी, दारुल उलूम देवबंद के कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, पूर्व विधायक माविया अली, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी, मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद के मैनेजर सुहेल सिद्दीकी, सचिव मोहम्मद सिद्दीकी, असिस्टेंट मैनेजर सैयद आसिफ हुसैन, पूर्व पालिकाध्यक्ष इनाम कुरैशी, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमेर उस्मानी और लेखक सय्यद वजाहत शाह आदि ने गहरा शोक जताया।
दिल्ली एयरपोर्ट से अहमद इरशाद के जनाजे को देवबंद लाने की व्यवस्था की जा रही है, देर रात कासमी कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द ए खाक किया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments