सपा विधायक नाहिद हसन पर भी कसा योगी सरकार का शिकंजा, राइस मिल की हुई कुर्की।

सपा विधायक नाहिद हसन पर भी कसा योगी सरकार का शिकंजा, राइस मिल की हुई कुर्की।
शामली: मेरठ के हाजी याकूब कुरैशी के बाद सपा विधायक नाहिद हसन पर भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिकंजा कस दिया है। अखिलेश यादव के करीबी और हाल ही में जेल में बंद होने के बावजूद कैराना विधानसभा से बड़ी जीत दर्ज करने वाले नाहिद हसन की राइस मिल कुर्क कर ली है। मंडी समिति का बकाया ना चुकाने पर यह कार्रवाई हुई है। 
नाहिद हसन को योगी सरकार की तरफ से एक के बाद एक झटका मिल रहा है। प्रशासन लगातार उनकी अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चला रहा है। उनके परिवार के भी कई सदस्यों पर कार्रवाई हो चुकी है। 
नाहिद हसन शामली के कैराना से विधायक हैं और फिलहाल गैंगस्टर एक्ट में जेल में बंद हैं। सोमवार (11 अप्रैल) को योगी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनकी राइस मिल कुर्क की है। नाहिद हसन पर मंडी समिति का टैक्स बकाया था। पांच बीघा जमीन पर नाहिद हसन की यह राइस मिल बनी हुई है।
नाहिद हसन की मिल पर मंडी समिति का 16 लाख रुपये टैक्स बकाया बताया गया है।
एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम ने मिल को कुर्क किया है। मिल पर लगाए गए आदेश के मुताबिक, नाहिद हसन भू-राजस्व की राशि या वसूली योग्य बकाया भू-राजस्व को जमा करने में असफल हुए हैं, इसलिए संपत्ति जब्त कर ली गई है।

Post a Comment

0 Comments

देश