देवबंद : श्री बालाजी महाराज के 18वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को नगर में बैंडबाजों व आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें श्री बालाजी महाराज के स्वर्णिम रथ समेत अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
सोमवार को श्री बालाजी धाम मंदिर पर हुए शोभायात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बृजेश सिंह रहे। उन्होंने श्री बालाजी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की। उद्घाटन समाजसेवी विनोद गुप्ता और आरती योगेंद्र गोयल व आशुतोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। माल्र्यापण निशांत गर्ग और रथ प्रसाद अर्पण मोनिका गोयल व प्रवीण गोयल ने किया। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, शिव शंकर पार्वती, राम दरबार, लक्ष्मण शक्ति, हवा में घूमते हनुमान जी आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में श्री बालाजी महाराज के स्वर्णिम रथ को श्रद्धालु रस्सों की मदद से हाथों से खींचकर होली खेलते चल रहे थे।
शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री बालाजी मंदिर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह समाजसेवी संगठनों और व्यापारियों ने श्रद्धालुओं के लिए मीठा शरबत, कढ़ी चावल, हलवा, फल आदि की सेवा भी की। इस मौके पर डा. राधेश्याम गर्ग, डा. रजत जिंदल, अजय अग्रवाल, अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, महामंत्री विजय मंगल, मनोज गर्ग, अरुण अग्रवाल, चौ. राजपाल सिंह, नितिन गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, राजू सैनी, सचिन शर्मा अमित सिंघल व विशाल गर्ग आदि रहे। शोभायात्रा के मद्देनजर शोभायात्रा मार्ग में व्यापक पुलिस बल तैनात रहा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments