अधिकारियों ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, चुस्त दुरुस्त मिली सभी व्यवस्थाएं।

अधिकारियों ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, चुस्त दुरुस्त मिली सभी व्यवस्थाएं।
देवबंद: नकलविहीन बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए शासन के आदेश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देवबंद तहसील क्षेत्र के कई बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों के औचक निरीक्षण के कारण परीक्षा केंद्रों पर तैनात शिक्षकों में हडक़म्प मचा रहा।
शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार व सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जनता इंटर कॉलेज नागल, भारतीय इंटर कॉलेज तलहेड़ी बुजुर्ग और श्री गांधी वैदिक इंटर कॉलेज चंदेना कोली के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जबकि तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव ने देवबंद के इस्लामिया इंटर कॉलेज, एचएवी इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और श्री जैन इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्था जांची। अधिकारियों ने बोर्ड पेपर के पैकेट्स की जांच की। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों में हडक़म्प मचा रहा। एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश