गुरु हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट का बड़ा कदम, नगर में अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने का फैसला, मंहगाई के दौर में मात्र दो सो रुपए में होगा कलर अल्ट्रासाउंड।
देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की कड़ी में एक कदम और आगे बढते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर शुरू कर न्यूनतम दरों पर अल्ट्रासाउंड करने की घोषणा की गई।
गुरूद्वारा साहिब में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि आज के दौर में ईलाज कराना महंगा हो गया है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों को चिकित्सक द्वारा लिखे गए टेस्ट कराने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे ब्लड सैंपल सेंटर से क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर पर जांच का लाभ मिल रहा है। अब अल्ट्रासाउंड सेंटर शुरू किया जाएगा।
ट्रस्ट महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही लैब में जिस तरह सस्ती दरों पर टेस्ट किए जा रहे है उसी तरह अल्ट्रासाउंड सेंटर में भी मात्र दो सौ रूपये में अल्ट्रासाउंड किए जाएगा जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार पर बढता जा रहा चिकित्सा का बोझ कुछ कम होगा।
अल्ट्रासाउंड मशीन खरीदने के लिए श्री शिव गायत्री मंदिर सेवा समिति नेचलगढ द्वारा पचास हजार रूपये की मदद करने पर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा मंदिर समिति के महामंत्री मनोज सिंघल एडवोकेट को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान
इस दौरान श्याम लाल भारती, बालेंद्र सिंह, चंद्रदीप सिंह, सतीश गिरधर, विजय गिरधर, दिलबाग सिंह उप्पल, डा. गुरदीप सिंह सोढी, राजेश अनेजा, बलदीप सिंह,हरविंदर सिंह बेदी, सचिन छाबड़ा आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments