स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले शातिर को नाजायज अस्लाह के साथ देवबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के भायला गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में रात्रि के समय घुसकर व ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 20/21.04.22 की रात्रि में थाना देवबन्द क्षेत्र के ग्राम भायला कला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी छिपे घुसकर बैंक का ताला तोड़कर चोरी करने प्रयास किया गया था। उक्त घटना के सम्बन्ध में बैंक मैनेजर द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर थाना देवबन्द पर मु0अ0सं0-217/22 धारा 457/380/511/427 भा.द.वि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
इस मामले में 24 घण्टे में थाना देवबन्द पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त भूरा उर्फ आसिफ पुत्र असगर निवासी नूनाबडी थाना बडगाँव को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भायला के जंगल से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा बैंक में चोरी के समय प्रयोग किये गये उपकरण एक हथौड़ा लोहा, एक आरी छोटी लोहा काटने की एक पलास, दो पैन्चकस छोटा, बड़ा, एक पाईप रिन्च, दो चाबी छोटी भी बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवबन्द पर अन्य मु0अ0सं0- 218/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, नरेन्द्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, ओमपाल सिंह, रामकिशोर, शोएब मिर्जा थाना देवबन्द शामिल रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments