कोतवाली से चंद कदम दूर बाइक सवार बदमाश महिला से पर्स लूटकर फरार।

कोतवाली से चंद कदम दूर बाइक सवार बदमाश महिला से पर्स लूटकर फरार।
देवबंद: मोहल्ला किला पर कोतवाली से महज कुछ कदम की दूरी पर काले रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश घर जा रही महिला का पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में हजारों रुपये की नकदी व अन्य सामान था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 
नगर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चले हैं कि अब उन्होंने कोतवाली के करीब ही वारदात को अंजाम देना शुरु कर दिया है। मोहल्ला किला सनावर वाली गली निवासी मीना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की दोपहर वह किसी काम से बाजार में आई थी। करीब 12.30 बजे वह घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से काले रंग की बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके हाथ में लिया पर्स लूट लिया और मोहल्ला बेरुन कोटला की ओर फरार हो गए। 
महिला के शोर मचाने पर आसपास लोग इकट्ठा हुए। लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। महिला के मुताबिक पर्स में करीब पांच हजार रुपये की नकदी, एटीएम सहित अन्य सामान था। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश