देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण।

देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के होनहार छात्र-छात्राओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण।
देवबंद: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधुनिक शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरण योजना के तहत देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को शनिवार को कॉलेज ऑडिटोरियम में स्मार्ट फोन व टेबलेट का वितरण किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर डॉ कमरूज़्जमा कुरेशी ने कहा की उत्तर प्रदेश के मुखमन्त्री योगी आदित्यानाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में युवाओ को प्रोत्साहित करने और उनके अंदर तकनीकी विकास के लिए शुरू से ही प्रयासरत है।
इस अवसर पर फखरुद्दीन मेमोरियल उर्दू कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य अनवार सैफी ने कहा कि सरकार की इन योजनाओ से समाज के निचले और आर्थिक रूप से कमज़ोर नौजवानों को सरकार की ऐसी योजनाओ का भरपूर लाभ मिल रहा है जो उन्हे देश के विकास मे सहयोग देने को प्रेरित करेगी, उन्होंने  कोरोना काल में पैरा मेडिकल विशेषकर नर्सिंग फील्ड ने अमूल्य योगदान दिया है। मुर्तज़ा कुरेशी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नगर अध्यक्ष देवबंद ने चिकित्सा सेवा में नर्सिंग सेवा का विशेष महत्व है इन गजेट्स के जरिये वो अपने मरीज़ का डाटा उसके इलाज का पुरा विवरण आसानी से सुरक्षित कर सकती हैं।

इस अवसर पर सूफ़ियान कुरेशी  नर्सिंग कॉलेज के छात्रों से आह्वान किया वो सेवा भाव को अपना प्रथम दायित्व समझते हुए मरीजों की देखभाल करें। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य सोनू झा वाइस प्रिंसीपल, शाहिद त्यागी, मेडम नगमा तथा देवबंद यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद असलम, डॉ ताहिर हसन, हकीम मतलूब कासमी, डॉ नूर आलम, डॉ फराज़ रिज़वी, डॉ हिलाल हमीद, डॉ मोहम्मद खालिद, डॉ अफ़ज़ाल अहमद आदि रहे। प्रोग्राम का संचालन नर्सिंग कॉलेज की टीचर गुल अफ़शा ने किया। इस अवसर पर 40 छात्र छात्राओं को विशेष अतिथियों व मैनेजर द्वारा स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किये गए।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश