उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में नामांकन मेला एवं विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन।

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में नामांकन मेला एवं विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन।
देवबंद: उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर से इस वर्ष सेवानिवृत्त अध्यापक मनोज कुमार शर्मा के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय डबराल जी ने अपने विशेष सम्बोधन में कहा कि"अध्यापक किसी भी विद्यालय की प्रमुख कड़ी होता है।उसका आचरण,व्यवहार,भाषा शैली का सीधा असर उसके छात्र-छात्राओं पर पड़ता है।उन्होंने कहा कि अध्यापक नवाचार पर ध्यान दें।निरन्तर नया देने का प्रयास करें।उन्होंने मनोज शर्मा जी के सुखी जीवन,उच्च स्वास्थ्य की मन से कामना की"।अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल कुमार और संचालन वरिष्ठ अध्यापक सय्यद वजाहत शाह ने किया।

इस अवसर पर पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्लॉक देवबन्द कुंवर पाल,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष रविन्द्र पंवार,ज़िला मंत्री वैभव चौहान,डॉक्टर संजय उपाध्याय,अरुण कुमार(ज़हीरपुर)शादाब खान,डॉक्टर सुधीर,नवेद अंसारी ने अपने विचारों में मनोज शर्मा जी के कार्येकाल की प्रशंसा की।
 नवीन शिक्षण सत्र में नामांकन हेतु पोस्टर का अवलोकन मंच दुवारा किया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय डबराल,nरविन्द्र पंवार, कुंवर पाल, मनोज शर्मा,nग्रामप्रधान अनिल कुमार,nपूर्व प्रधान अनिल कुमार, DC वरुण धीमान, रोबिन मित्तल,bARP शिवकुमार,nप्रभात यादव, योगिंद्र मलिक और डॉक्टर संजय उपाध्याय का सम्मानित किया गया।सभी उपस्थितजनों ने दिवंगत सुल्तानपुर के अध्यापक राहुल बाल्मीकी को मन से याद किया।
समारोह में विशेष रूप से संजय जोशी, प्रदीप शर्मा, पंकज भारती,नीरज त्यागी, आनंद शर्मा,।चौधरी नवीन,।असद सिद्दीक़ी, लोकेंद्र, बिजेन्द्र कुमार, वसीम अहमद, ज़िले सिंह, सचिन माहेश्वरी, नजम अहमद, मनसर अज़ीम उस्मानी, शाह फैसल मसूदी, मोहित त्यागी, सुशील कुमार (दीवालहेड़ी) श्रीकांत, अरुण शर्मा, ओमवीर, हृषित कुमार,अब्दुल्ला उस्मानी, अनिल कुमार (दीवालहेड़ी) नबील मसूदी, PNB शाखा सुल्तानपुर के प्रबंधक आदेश कुमार, डॉक्टर मुनेश, कुलदीप कुमार, मनोज त्यागी, अरुणा त्यागी, शिल्पी सिंघल, गार्गी, सुमन, सोनिया गर्ग आदि उपस्थित रहे।
अंत में कार्येक्रम संयोजक ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी और ऋचा शर्मा ने सभी अतिथियों का समारोह आगमन पर आभार जताया।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश