ईदगाह और दारुल उलूम रोड की मरम्मत कराने व इंदिरा पार्क के सुंदरीकरण के लिए नजर फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

ईदगाह और दारुल उलूम रोड की मरम्मत कराने व इंदिरा पार्क के सुंदरीकरण के लिए नजर फाउंडेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने एसडीएम दीपक कुमार को ज्ञापन देकर ईद से पूर्व दारुल उलूम मार्ग, ईदगाह रोड को ठीक कराए जाने तथा इंदिरा पार्क के सुंदरीकरण की मांग की है। 

गुरुवार को दिए ज्ञापन में कहा गया कि रमजान का महीना चल रहा है। इस माह में मस्जिद रशीद, छत्ता मस्जिद, कदीम मस्जिद में दूर-दराज से अकीदतमंद नमाज व तराबीह पढ़ने के लिए आते हैं। ईदगाह चौक से दारुल उलूम तक सड़के टूटी हुई हैं। 
नाले व नालों की उचित सफाई व्यवस्था व पथप्रकाश व्यवस्था सही न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इतना ही नहीं ईदगाह से सटा मार्ग पिछले काफी दिनों से टूटा हुआ पड़ा है। जिसमें जलभराव होने से यहां चलना फिरना भी दुश्वार है। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर ईद से पूर्व समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई है। ज्ञापन देने वालों में महजाद सिद्दीकी, मो. अजीम, शाहनवाज उस्मानी, मोईन सिद्दीकी, हम्माद सिद्दीकी, मो. आजिम आदि मौजूद रहे। 
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश