जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने 100 राशन किट बांटने की शुरूआत की, बगैर कोई फोटो लिये की जायेगी मदद।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने 100 राशन किट बांटने की शुरूआत की, बगैर कोई फोटो लिये की जायेगी मदद।
मुज़फ्फरनगर:  माहे रमज़ान शुरू होने जा रहा है शनिवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के सौजन्य तथा जमीयत उलमा बुढ़ाना के नगर सचिव मौ0नवेद के सहयोग से माहे रमज़ान में ग़रीबों में खाने का राशन बांटने की दुआ के साथ शुरूआत की गयी।
राशन किट में चावल आटा चीनी तेल मसाले दाल आदि को रखा गया है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना के पदाधिकारियों ने किसी भी लाभार्थी का फोटो ना लेने का भी निर्णय लिया गया l जानकारी के अनुसार नई बस्ती में मौलाना इमरान हुसैनपुरी ने दुआ कराते हुये सराहना की।
मौलाना इमरान ने कहा की गरीबो की मदद करनी चाहिए क्यूंकि उनका हक़ हमारे ऊपर है l नगर अध्यक्ष हाफ़िज़ शेरदीन ने सराहना करते हुये कहा सभी जमीयत उलमा के पदाधिकारी आपने मोहल्ले एवं आस पास गरीबो की मदद करे यह मदद गोपनीय करे और इसमें किसी भी तरह की कोई दिखावा ना करे।
नगर सचिव मौ0नवेद ने कहा की मुझे अल्लाह ने क़ुबूल फ़रमाया और मेरा रिश्ता इतनी शानदार जमाअत से जुड़वाया जोकि मेरे लिए फ़ख़्र की बात है l जिला सचिव मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की जमीयत उलमा बुढ़ाना बगैर किसी का फोटो लिए मदद करती है उन्होंने कहा की मदद का दायरा इंशाअल्लाह और बढ़ाया जायेगा l इस मौके पर हाफ़िज़ तहसीन ने भी विचार व्यक्त करते हुये इस कार्य की सराहना की l इस मौके पर कोसर अली राणा मौ0आबाद कुरैशी एडवोकेट ताहिर मंसूरी मुफ़्ती यामीन क़ासमी शाहिद कुरैशी नदीम अली हाफ़िज़ नवाब वहाब राणा हाजी अख्तर आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश