"नजर फाउंडेशन" ने कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्र में अमूल्य सेवाएं देने वाले लोगों को किया सम्मानित।
देवबंद: सामाजिक संस्था नजर फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर विभिन्न क्षेत्र में अमूल्य सेवाएं देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
ईदगाह रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम अशरफिया में आयोजित हुए समारोह में अलीगढ़ विश्वविद्यालय से आए डा. उबैद इकबाल आसिम ने कहा कि नजर फाउंडेशन समाजसेवा और नजर एकेडमी शिक्षा के क्षेत्र में जो सेवाएं दे रहे हैं वह सराहनीय है। दारुल उलूम के पूर्व उस्ताद कारी अबुल हसन आजमी ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से गरीबों और असहायों की मद्द करना बड़ा पुण्य कार्य है।
कार्यक्रम में फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी की ओर से डा. उबैद इकबाल आसिम को शान-ए-अदब व सहाफत, मौलाना सालिम अशरफ कासमी को वकार-ए-तदरीस व खिताबत, मौलवी अनस सिद्दीकी को समाजी व इल्मी ईशात, अधिवक्ता मोईन सिद्दीकी को समाजी व कानूनी, जबकि सैयद नजम को टेक्निकल एजूकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शायर डा. अदनान अनवर, वली वकास, तनवीर अजमल, शमीम किरतपुरी, सरवर देवबंदी आदि ने अपना कलाम भी पेश किया। अध्यक्षता कारी अबुल हसन व संचालन मौलाना सालिम अशरफ व नजम उस्मानी ने संयुक्त रुप से किया। फहीम सिद्दीकी, अब्दुल्ल मन्नान, शाहनवाज उस्मानी, मो. साद अशरफ, नबील उस्मानी, कारी कोकब, मो. रियासत, हम्माद अशरफ, अब्दुल्ला उस्मानी, जमीर हसन आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments