देवबंद: मौहल्ला कायस्थवाड़ा शिव चौक पर लोगों के बुलाए पर पहुंचे कोतवाल प्रभाकर केंतुरा ने होली की रात पंडित अरुण कुमार के मंत्रों के बीच होली का दहन किया, उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस के बाद चौधरी ओमपाल सिंह के आवास पर कोतवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं चौ ओमपाल सिंह मंदीप शर्मा, शिव कुमार वर्मा और दिनेश कंसल ने शॉल उड़ाकर कोतवाल का अभिनंदन किया।
थाना अध्यक्ष ने कहा की होली का पावन त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है हम सबको पिछले सभी गिले शिकवे भुलाकर बुराइयों को छोड़ अच्छाई के मार्ग पर चलना चाहिए जिससे सभी का भला हो सके और सभी के जीवन में सुख शांति रहे। इस अवसर पर भारत भूषण ढींगडा, कुलदीप शर्मा, प्रवीण वर्मा, शिव कुमार माली, डॉ राजकुमार, शशांक, संदीप शर्मा, डॉ संजय शर्मा, विकास गर्ग, अवी,सनी, सचिन चौ आदि सहित काफी लोग रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments