जुवेरिया उस्मानी ने किया देवबंद का नाम रोशन।

जुवेरिया उस्मानी ने किया देवबंद का नाम रोशन।
देवबंद: देवबंद के क़दीम उस्मानी ख़ानदान की पुत्री जुवेरिया उस्मानी ने जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी दिल्ली से फार्मेसी में शोध करते हुए विशेष उपलब्धि हासिल की। उनके शोध को देहली के साथ-साथ अमेरिका से प्रकाशित पत्रिका "बायोमेडिसिन एंड फार्मकाथेरोप्य" ने भी विशेष स्थान लेख के रूप में दिया है।
हमदर्द के पूर्व एडवरटाइजिंग मैनेजर मरहूम मख़मूर उस्मानी की पौत्री और प्रसिद्ध चिकित्सक तलत उस्मानी की बेटी जुवेरिया उस्मानी जमिया हमदर्द देहली से शिक्षा प्राप्ति के पश्चात पेड़ों से मिलने वाली औषधियों पर शोध कर रहीं हैं। उनके शोध का विषय है कि किस प्रकार पौधों की मदद से मानव शरीर से संक्रमण दूर किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर जमिया हमदर्द ने भी सम्मानित किया है।
 
उनकी सफलता पर डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी ने कहा है की "यह गर्व का विषय है कि युवा पीढ़ी में शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं की उपस्तिथि और उपलब्धि गौरवपूर्ण है"। सय्यद वजाहत शाह, खालिद उस्मानी, मुफ़्ती आरिफ, क़ारी वासिफ, ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी ने मुबारक पेश की है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश