देवबंद: देवबंद की सामाजिक संस्था विकास एवं सुरक्षा समिति रजि. पिछले 50 वर्षों से हिन्दू मुस्लिम एकता प्रतीक है उसने अपनी परंपरा के अनुसार परम्परागत होली मिलन सामारोह 2022 का आयोजन किया गया। इस संस्था की परंपरा रही है कि हर वर्ष ईद पर हिन्दू समाज के लोग ईद मिलन और होली पर मुस्लिम समाज के लोग होली मिलन कार्यक्रम करते हैं। जिससे क्षेत्र में भाई चारे का माहौल बनता है। आज होली मिलन कार्यक्रम देवबन्द के एक बैंकट हॉल में सम्पन्न हुआ जिस में शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर सईदुज़्ज़मा, जसवंत सैनी, सेठ कुलदीप कुमार, चौधरी राजपाल सिंह, विनोद गुप्ता, तहसीन खान, पंडित सतेंद्र शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, जमाल अंसारी, जर्रार बेग, अंसार मसूदी, फ़िरोज़ गौड़, वरयाम खान, नसीम अंसारी एड., डॉ अनीस अंसारी, राजकुमार जाटव, दीपक गर्ग, गुरजोत सिंह सोढ़ी, देवीदयाल शर्मा, विवेक तायल नबील मसूदी वजाहत अनवर, गुलज़ार बेग जिगर, शाज़िया जीनत नाज़, ज़िंदा हसन, मोहम्मद आकिल, सय्यद हारिस, चौधरी ओमपाल सिंह, पप्पू प्रधान, बृजेश कंसल, नवाब अख्तर, सलमान दिलकश, अंज़र उस्मानी, अब्दुल कादिर खान, रामकिशन सैनी, आसिफ अंसारी, अब्दुल गनी, चौधरी बिजेंद्र, जुनैद सिद्दीकी, मूसा चौधरी तसनीम कुरैशी, शाहनवाज़ सलमानी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद सईदुज़्ज़मा और मुख्य अतिथि जसवंत सैनी अध्यक्ष उप्र पिछड़ा आयोग और संचालन सलीम कुरैशी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में समिति के अध्यक्ष डॉ मुजम्मिल और संयोजक मा. रेहान ने सभी आंगतुको का आभार व्यक्त किया।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments