चार का शांतिभंग में चालान, एक वारंटी जेल भेजा।

चार का शांतिभंग में चालान, एक वारंटी जेल भेजा।

देवबंद: देवबंद पुलिस ने चार लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया है। जबकि एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक मेघराजपुर गांव निवासी अमन और जुगनू के बीच बंटवारे को लेकर आपस में विवाद चल रहा है। बुधवार को इसी विवाद को चलते दोनों झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, पुलिस ने जमीन के बंटवारे को लेकर खुब्बापुर गांव निवासी फरमान और अब्दुल करीम पर भी शांतिभंग की धारा की कार्रवाई की है। जबकि महतौली गांव निवासी सिपट्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी था। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश