थीतकी गांव निवासी जीशान हैदर की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने तत्कालीन सीओ को किया तलब।

थीतकी गांव निवासी जीशान हैदर की मौत के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने तत्कालीन सीओ को किया तलब।
देवबंद: क्षेत्र के थीतकी गांव निवासी जीशान हैदर की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने 28 मार्च को संबंधित क्षेत्राधिकारी को साक्ष्य सहित आयोग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भी भेजा है।
बता दें कि चार सितंबर 2021 को गोकशी की सूचना पर देवबंद पुलिस थीतकी गांव के जंगल में छापा मारने पहुंची थी। यहां गांव निवासी शिया समुदाय के जीशान हैदर गोली लगने से घायल हो गए थे। जिनकी उपचार के लिए मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी अफरोज ने केंद्र व राज्य सरकार सहित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग में इंसाफ की गुहार लगाते हुए तीन उपनिरीक्षकों सहित 13 पुलिसकर्मियों पर पति को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। तभी से इस मामले में लगातार कार्रवाई चल रही है।
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने तत्कालीन सीओ को 28 मार्च को साक्ष्यों सहित आयोग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं। मृतक जीशान के तेहेर भाई पूर्व राज्यमंत्री सैयद ईसा रजा ने बताया कि सीओ के पेश होने से संबंधित आयोग का पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है। कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा। उनकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश