पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले की सैनी समाज ने की निंदा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले की सैनी समाज ने की निंदा, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।
देवबंद: सैनी कल्याण समिति की बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
बुधवार को सैनी सराय में हुई समिति सैनी कल्याण समिति की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य और पिछड़ों के सम्मानित नेता हैं। चुनाव के दौरान उन पर जिस तरह से जानलेवा हमला हुआ है, उससे पूरे समाज में रोष है।
महामंत्री डा. संदीप सैनी ने कहा कि इस तरह के हमले की घटना लोकतंत्र की हत्या है। कहा कि अब समाज जागरूक हो चुका है, इस तरह की घटना या समाज का शोषण किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। 
अध्यक्षता संस्थापक मांगाराम सैनी व संचालन जिलाध्यक्ष अनिल सैनी ने किया। रामप्रसाद सैनी, सुरेंद्रपाल सैनी, डा. राजेश्वर सैनी, सचिन सैनी, रितिक सैनी, रोहित सैनी, अमित सैनी, संजय सैनी, विकास सैनी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश