मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के तहत दो दिव्यांगों को दी गई 40-40 हजार रूपए की आर्थिक मदद।

मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के तहत दो दिव्यांगों को दी गई 40-40 हजार रूपए की आर्थिक मदद।
देवबंद: खेड़ामुगल गांव के दो दिव्यांगों को मुख्यमंत्री दुघर्टना योजना के तहत 40-40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
बुधवार को सहकारी मंडी समिति में समिति के सचिव अरविंद कुमार व मंडी इंस्पेक्टर मोहन कुमार ने महिला बेबी और छत्रपाल को 40 हजार सहायता राशि का चेक दिया। अधिकारियों ने बताया कि खेड़ामुगल निवासी मनभर के पुत्र छत्रपाल का 26 अगस्त 2021 की रात्रि पशुओं का चारा काटते समय पावर मशीन में एक हाथ कट गया था। जिसका काफी समय तक देहरादून स्थित जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार चला। छत्रपाल मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। 
इस घटना के कुछ दिन बाद ग्रामीण अनिल कुमार की पत्नी बेबी का भी चारा काटने वाली मशीन में हाथ कट गया था। बेबी व छत्रपाल को 40-40 हजार रुपये आर्थिक सहायता धनराशि के चेक सौंपे गए है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश