यूक्रेन में फंसी छात्रा अंजलि सिंह के घर पहुंच कर SDM ने की वीडियो कॉल, देवबंद के एक छात्र और दो छात्राओं का परिजनों को घर लौटने का इंतजार।

यूक्रेन में फंसी छात्रा अंजलि सिंह के घर पहुंच कर SDM ने की वीडियो कॉल, देवबंद के एक छात्र और दो छात्राओं का परिजनों को घर लौटने का इंतजार।
देवबंद: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जहां देवबंद के चार छात्र और एक छात्रा अपने घर आ चुके है, वहीं तहसील क्षेत्र का एक छात्र और दो छात्राएं अभी देवबंद नहीं लौटे है। हालांकि तीनों ही छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों की सरहदों पर सुरक्षित पहुंच चुके है। अपने लाडलों के इंतजार में परिजनों की आंखें दरवाजे पर लगी हुई है।
पनियाली कासिमपुर निवासी गंगा सिंह की बेटी अंजलि सिंह यूक्रेन में लवीव नेशनल मेडिकल युनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। गंगा सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री बीती रात लवीव से रोमानिया के शेल्टर होम में पहुंच गई है। वहां से भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उन्हें अपने सरंक्षण में ले लिया है। उम्मीद है कि एक-दो दिन में उनकी बेटी घर लौट आएगी। 
वहीं, गांव सांपला खत्री निवासी राशिद भी विनिप्रो सिटी से हंगरी पहुंच गया है। राशिद के पिता साजिद ने बताया कि उनका बेटा सुरक्षित है। सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी है। फ्लाईट मिलते ही उनका बेटा घर वापस आ जाएगा। भायला खुर्द गांव निवासी रिती के पिता मदन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी कीव से सुरक्षित बाहर निकल गई है और मंगलवार देर रात से पौलेंड बार्डर पर है। जहां भारतीय दूतावास के लोगों ने उन्हें अपने सरंक्षण में लेकर भारत भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द ही उनकी बेटी घर लौट आएगी।

एसडीएम ने छात्रों के घरों पर पहुंच हालचाल जाना
एसडीएम दीपक कुमार बुधवार को तहसील क्षेत्र के तल्हेड़ी बुजुर्ग के गांव पनियाली कासिमपुर निवासी गंगा सिंह के आवास पर पहुंचे और उनकी बेटी अंजलि के बारे में जानकारी ली। गंगा सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रोमानिया बार्डर पर सुरक्षित है। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग कर अंजलि की खैरियत भी ली। वहीं, एसडीएम भायला खुर्द गांव में छात्रा रिती के घर पहुंचे और उसके पिता मदन सिंह से बेटी रिती का कुशलक्षेम जाना।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश