लिंक नहर में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी नहीं हुई शव की पहचान।

लिंक नहर में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी नहीं हुई शव की पहचान।
देवबंद: लिंक नहर से पुलिस ने एक युवती शव बरामद किया है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार शाम कुछ लोगों ने खेड़ामुगल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इंचार्ज बलराम सिंह को अलीपुरा नहर में एक एक युवती का पुल के नीचे फंसे होने की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से युवती की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

चौकी इंचार्ज ने बलराम सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 25 साल है। शव कई दिन पुराना है और ऐसा प्रतीत होता है कि पीछे कहीं से बहकर आया है। लाश के पास से छोटा मोबाइल बरामद हुआ है। जिसमें सिम कार्ड नहीं है। जांच जारी है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश