देवबंद में अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन घायल, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद में अलग-अलग सडक़ हादसों में तीन घायल, हायर सेंटर रेफर।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर अलग अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पता में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

सहारनपुर के रानी बाजार निवासी सुनील कुमार शुक्रवार को अपने साथी मंगता के साथ बाइक द्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर स्थित अपनी ससुराल में आया था। देर शात जब वह वापस लौट रहा था कि फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें दोनों गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, जीतगिरी मंदिर के निकट पिकअप और कार की टक्कर में लबकरी गांव निवासी कार चालक फरमान घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश