डीडी उर्दू के विशेष कार्यक्रम "कवि हाजिर है" में शामिल हुए देवबंद के दो युवा शायर, पेश की शानदार शायरी।

डीडी उर्दू के विशेष कार्यक्रम "कवि हाजिर है" में शामिल हुए देवबंद के दो युवा शायर, पेश की शानदार शायरी।
देवबंद: दूरदर्शन (डीडी उर्दू) के विशेष कार्यक्रम "कवि हाजिर है" में देवबंद के युवा शायर डॉक्टर काशिफ अख्तर और वली वकास ने हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरत शायरी पेश कर के देवबंद की नुमाइंदगी की। युवा शायरों के दूरदर्शन की विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पर देवबंद के शायरों और गणमान्य लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया।
शनिवार को देवबंद के युवा शायर डॉक्टर काशिफ अख्तर और और वली वकास को डीडी उर्दू दूरदर्शन के विशेष कार्यक्रम "कवि हाजिर है" में आमंत्रित किया गया। इस दौरान दोनों शायरों ने अपनी खूबसूरत शायरी पेश की। कार्यक्रम की शूटिंग दूरदर्शन के खेल गांव दिल्ली में हुई। प्रोग्राम के प्रोड्यूसर नजम इकबाल ने बताया कि "कवि हाजिर है" के शीर्षक से यह प्रोग्राम उर्दू और हिंदी के शायरों को आगे बढ़ाने और लोगों तक अच्छी शायरी पहुंचाने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि देवबंद जैसी साहित्यिक जमीन पर नौजवानों के अंदर अदबी और बेहतरीन शायरी का जज्बा काबिले मुबारकबाद है। कार्यक्रम के एंकर मशहूर शायर तारिक उस्मानी रहे।
डॉक्टर क काशिफ अख्तर ने बताया कि दिल्ली में इस विशेष कार्यक्रम की शूटिंग हुई है और जल्दी ही यह कार्यक्रम डीडी उर्दू पर प्रसारित होगा।
डॉक्टर काशिफ अख्तर और वली वकास के इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने पर मास्टर शमीम किरतपुर, जुहैर अहमद जुहैर, डॉक्टर नजीफ उर रहमान, मुफ्ती उमेर, अयाज कासमी, शीराज़ अहमद, माविया खालिद, फैसल उस्मानी, डॉक्टर शाहिद कादरी, वली उस्मानी, नबील मसूदी और साइम उस्मानी आदि ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश